मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी कर रहे शातिर चोर गिरोह को बालोतरा पुलिस की अलग-अलग थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 42 मोबाइल टॉवर बैटरियां बरामद की है। साथ ही एक पिकअप गाड़ी को बरामद किया। चोरी करने के दोरान पुलिस टीम ने पिकअप गाड़ी का पीछा किया। प्लानिंग के तहत पुलिस गाड़ी पर पत्थर फेंककर थे। पुलिस के अनुसार 12 जून की रात को ड्यूटी पर तैनात एएसआई लुंभाराम को निशा सिक्योरिटी के सुपरवाइजर हेमाराम से सूचना मिली थी। कि चार अज्ञात चोर बोलेरो पिकअप में सवार होकर मोबाइल टांवरों से बैटरियां चोरी कर रहे है। अभी नौसर गांव के इंडस कंपनी टॉवर पपर वारदात को अंजाम दे रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस रवाना होकर नौसर पहुंची। वहां पर जानकारी मिली बोलेरो पिकअप में बैटरियां लादकर सोमेसरा गांव की ओर भाग गए। टीम ने उनका पीछा किया। चोरों ने बेचने के लिए तेज रफ्तार में अपनी गाडी रोड की पटरी पर दौड़ाते हुए रेत उड़ाई। पिकअप गाडी में बैठे दो आरोपियों ने प्लानिंग के तहत अपनी गाडी में रखे पत्थर पुलिस वाहन पर फेंके। अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। फिर एक और की चोरी, पांच थानों की पुलिस हुई एक्टिव चोरों ने भागकर भीमरलाई गांव के एक और मोबाइल टॉवर से बैटरियां चुरा ली। मंडली थानाधिकारी महेश गोयल को सूचना दी गई। टीम ने दुदवा डेरा इलाके में नाकाबंदी की गई। बोलेरो को आता देख जब पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया, तो ड्राइवर ने सरकारी वाहन को टक्कर मारते हुए नाकाबंदी को तोड़ा और फरार हो गए। टीम ने कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। सभी थानों को नाकाबंदी के लिए अलर्ट किया गया। पुलिस थाना बायतु, मंडली, पचपदरा, जसोल, सिवाना सहित डीएसटी प्रभारी इमरान खान ने नाकाबंदी कर पीछा किया। कच्चे और संकरे रास्तों से भागने लगे लगातार पुलिस की टीमों ने पीछा कर थाना सिवाना के मवड़ी गांव में मंडली थानाधिकारी महेश गोयल व पुलिस टीम ने पिकअप को घेर लिया। चारों चोर गायब होने की कोशिश में भागे। पुलिस ने मौके से तीन आरोपी अभय सिंह पुत्र हाथीसिंह, शहाबुद्दीन पुत्र हाजी खान और सदाम हुसैन पुत्र इलमदिन सभी निवासी चैनपुरा लोहावटी जिला फलौदी को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी नितेश पुत्र अणदाराम निवासी पलीना, लोहावट पहाड़ी इलाके में भागने में सफल हो गया। चोरी की 42 बैटरियां मिली पुलिस ने बोलेरो पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 42 बैटरियां मिली। जिन्हें कब्जे में लिया गया। इस पर शातिर बदमाशों के खिलाफ चोरी, राजकार्य में बाधा एवं सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने जैसे संगीन अपराधों में मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में इनके तारे कई अन्य वारदातों से भी जुड़े पाए। इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभय सिंह पर 17, सदाम हुसैन पर 1 और सहाबुद्दीन पर तीन मामले है दर्ज आरोपी अभय सिंह के खिलाफ जोधपुर, फलौदी और जैसलमेर जिले के अलग-अलग थानों में चोरी, एससी-एसटी, आर्म्स एक्ट, लाइट अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में 17 मामले दर्ज है। वहीं सदाम हुसैन पर लोहावट में एक मामला दर्ज है। वहीं सहाबुद्दीन पर तीन मामले बाप थाने विद्युत अधिनियम के दर्ज है।