बैजूपाड़ा| लोटवाड़ा में बस स्टैंड पर सैनी समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर फूल व माला पहनाकर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई। मुख्य वक्ताओं ने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर समाज से आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान समाज की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ज्योतिबा फुले कमेटी के अध्यक्ष रामकिशन सैनी, कैलाश सैनी, बीएल बैरवा, रामेश्वर सैनी, विश्राम सैनी, लल्लूराम सैनी, कल्याण सैनी, श्यामलाल सैनी, ओमहरी सैनी, रामरतन सैनी, योगेश सैनी, छोटेलाल सैनी मौजूद रहे।
