Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
बुलेट सवार दो लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद - Bharatpur Blog

बुलेट सवार दो लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

जयपुर| मानसरोवर पुलिस ने झांसा देकर लूट करने वाली गैंग के दो सदस्य प्रवण मूदड़ा और कृष्णा सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि शहर में रोजाना बुलेट सवार युवक राह चलते लोगों से मोबाइल और बैग लूट रहे थे। 4 मई को जयपुर जंक्शन पर एक व्यक्ति से इसी तरह मोबाइल और बैग लूटा गया। सूचना मिलते ही सभी थानों को अलर्ट किया गया। मानसरोवर थाना पुलिस ने आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग शुरू की। 4 मई को दो युवक बुलेट पर संदिग्ध हालत में नजर आए, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने 3 मई को जयपुर जंक्शन पर लूट की वारदात कबूल कर ली।