भास्कर संवाददाता| डूंगरपुर बीपीवीएम के छात्रों ने विद्या संबल पर लगे अतिथि व्याख्याताओं को वापस लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। बीपीवीएम के छात्रों ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में लगे विद्या संबल योजना में 4 व्याख्याता लगे हुए थे। इनके 6 जनवरी को कार्य अवधि पूर्ण का हवाला देते हुए हटा दिया। इससे अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसे लेकर बीपीवीएम के छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस मौके पर छात्रसंघ विजयपाल होता, रोशन आमलिया, नीलेश रोत, रवि परमार, रवि खराड़ी, शंकर रोत, जीवतराम रोत, शैलेश खराड़ी, दीपिका, दिव्या, रिंकू, नवीना, माया, उषा, गणपत, अनिल, मुकेश, संजय, पोपट, विमल, खुश, चिमन लाल, प्रभुलाल सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
