जयपुर| बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा के जयपुर कैंपस में मंगलवार को प्लैटिनम जुबली वर्ष समारोह के तहत तकनीकी उत्सव ‘युगसेतु 2025’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में निदेशक डॉ. पीयूष तिवारी और एमएनआईटी के डॉ. अमित महेश जोशी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रौद्योगिकी नवाचार की भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने प्रेरणादायक भाषणों से दर्शकों को प्रेरित किया। समारोह में विद्यार्थियों ने उन्नत ड्रोन और स्वचालित रोबोट से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित समाधानों तक के विविध तकनीकी प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। टेकफेस्ट समन्वयक गौरव जैन ने बताया कि कई इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए और शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा की। निदेशक डॉ. पीयूष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन ने न केवल तकनीकी उपलब्धियों का उत्सव मनाया बल्कि नवाचार और टीमवर्क की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया।
