बिछीवाड़ा में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह:16 साल 9 माह की लड़की की होनी थी शादी, चाइल्ड लाइन और पुलिस ने की कार्रवाई

डूंगरपुर जिले के बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड लाइन, बिछीवाड़ा थाना पुलिस और सृष्टि सेवा समिति ने रोजेला गांव में बाल विवाह रुकवाया। दस्तावेज जांच में दुल्हन नाबालिग निकली थी। जिस पर टीम ने परिजनों को लड़की के बालिग होने पर ही शादी के लिए पाबंद किया है। चाइल्ड लाइन पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रोजेला निवासी केसरलाल के घर पर बाल विवाह होने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर चाइल्ड लाइन ने मामले की सूचना बिछीवाड़ा थाना पुलिस और एसडीएम को दी। जिस पर पुलिस और प्रशासन, चाइल्ड लाइन व सृष्टि सेवा समिति की टीम रोजेला फला केसरलाल के घर पहुंची। जहां शादी की तैयारियां चल रही थी। वहीं शादी 28 मई को होनी थी। टीम ने दुल्हन के उम्र सम्बन्धी दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान जांच में दुल्हन की उम्र 16 वर्ष 9 माह 20 दिन निकली। ऐसे में दुल्हन के नाबालिग निकलने पर टीम ने बाल विवाह को रुकवाया। वहीं टीम ने परिजनों को लड़की के बालिग होने पर ही शादी के लिए पाबंद किया है।