जयपुर | संजय सर्किल इलाके में संसार चन्द्र रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने राहगीर से मारपीट कर 30 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित सीकर के रामगढ़ सेठान निवासी किशन दर्जी ने रविवार को संजय सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एटीएम से पैसे निकालकर जैसे ही बाइक निकले तो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे झगड़ा किया और जेब से 30 हजार रुपए और पर्स निकालकर ले भागे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है।