कोटा और चित्तौड़गढ़ के बीच चल रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। भवानी मंडी सेल, चित्तौड़गढ़ सेल और कोटा के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया तहसील स्थित नला का माताजी मंदिर के पास एक बाइक को रोककर उस पर सवार 2 तस्करों से 159.075 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विशेष सूचना के आधार पर बनाई टीम
CBN अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति कोटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग से होकर गुजरते हुए कुछ मादक पदार्थ तस्करों तक गांजा की बड़ी खेप पहुंचाने जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए भवानी मंडी सेल, चित्तौड़गढ़ और कोटा टीम को तुरंत अलर्ट किया गया। नला का माताजी मंदिर क्षेत्र में विशेष निगरानी की गई और संदिग्ध बाइक को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। बाइक और गांजा किया जब्त
CBN टीम ने जैसे ही संदिग्ध बाइक को पहचाना, उसे तुरंत रोक लिया। तलाशी के दौरान बाइक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 159.075 किलोग्राम था।
CBN अधिकारियों ने पूरी कानूनी कार्रवाई करते हुए गांजा और बाइक को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि गांजा की सप्लाई से जुड़े अन्य नेटवर्क और मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। इस पूरी कार्रवाई को उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राजस्थान) नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।