हनुमानगढ़ में एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। रावतसर के वार्ड 9 में शनिवार रात करीब 8 बजे हुई इस वारदात में चोर ने घर के बाहर खड़ी बाइक को हैंडल लॉक तोड़कर चुरा लिया। पीड़ित हेमंत कुमार माहेश्वरी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद बाजार से बाइक लेकर घर आए थे। उन्होंने बाइक को घर के बाहर गली में हैंडल लॉक लगाकर खड़ा कर दिया था। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा गया कि रात 8:18 बजे एक व्यक्ति बाइक का लॉक तोड़कर उसे ले गया। यानी बाइक खड़ी करने के महज 18 मिनट के भीतर ही चोरी हो गई। रावतसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा के तहत केस दर्ज किया है और जांच हेड कॉन्स्टेबल विरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।
