भास्कर संवाददाता | पाली विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस का आयोजन मंगलवार को बांगड़ अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. एचपी तोषनीवाल व अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. आरके विश्नोई के आतिथ्य में हुई। उपनियंत्रक डॉ. एके मौर्य ने बताया कि लैब टेक्नीशियन चिकित्सा विभाग की रीढ की हड्डी है। जिसके बिना मरीज का इलाज संभव नहीं है। इसके लिए नर्सिंग कैडर की तरह इस कैडर के कार्मिकों को भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिले, इस पर कैडर को निरंतर प्रयास करने चाहिए। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सोनी ने हम साथ-साथ है कि तर्ज पर कार्यों के लिए लैब कैडर को सराहा। इस मौके पर डॉ. मांगी लाल सीरवी, डॉ. प्रमिला चौधरी, डॉ. सरिता परिहार, डॉ. खेतमल राजपुरोहित, लेब सुपरिटेडेंट राजेंद्रसिंह राव, वरिष्ठ तकनीकी सहायक जोग सिंह राठौर, वसना राम देवासी, लेब सहायक के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम चौहान, रेडियोग्राफर अधीक्षक श्याम बिहारी शर्मा, फार्मासिस्ट नेतीराम देवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सेंट्रल लेब प्रभारी धनसिंह राव ने किया।