बांगड़ अस्पताल में भी बिना पर्ची ब्लड नहीं मिलता

भास्कर संवाददाता | पाली विधायक भीमराज भाटी ने विधानसभा में पाली के प्रदूषण से लेकर बांगड़ अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मामला उठाया। इसके साथ ही उन्होंने रोहट क्षेत्र में पेयजल समस्याओं की ओर ध्यान खींचा। विधायक भाटी ने कहा कि पाली का सबसे बड़ा बांगड़ अस्पताल सिर्फ रेफर अस्पताल बनकर रह गया है। कोई भी मरीज आता है उसको सीधा रेफर कर देते हैं। यहां पर अच्छे डॉक्टरों को नहीं रखा जाता है। उन्होंने कहा कि जयपुर में तो पर्ची की चर्चा है, लेकिन पाली के बांगड़ अस्पताल के ब्लड बैंक में बिना पर्ची के ब्लड नहीं मिलता है। अगर इसके बाद भी कोई गरीब, मजदूर को ब्लड लेना होता है तो उसको 500 से 1 हजार रुपए देने पड़ते हैं। उन्होंने प्रदूषण को लेकर भी मामला उठाया और कहा कि पाली के सीईटीपी में 6.36 करोड़ का घोटाला हो चुका है, आईएएस आए, दिल्ली से टीम आई, टीम ने गबन की 300 पेज की रिपोर्ट भेजी। प्रदेश के वित्त मंत्रालय से 2016 से लगातार कलेक्टर को चिट्टी लिखी जा रही है, ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करो, एफआईआर दर्ज करो, लेकिन आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। घोटाला दबा के रखा है। राइजिंग राजस्थान को लेकर 35 लाख करोड़ का जिक्र किया जा रहा है, लेकिन सदन के एक भी सदस्य को नहीं पता है कि 35 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं। विधायक भाटी ने कहा कि शराब पीकर डांस करने वाले अफसर को थाने में लगा दिया गया। विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि जल जीवन मिशन शानदार योजना है,।रोहट क्षेत्र में 10 दिन में एक बार पेयजल सप्लाई हो रही है। सर्दियों में भी एक टैंकर पानी के लिए 1 हजार रुपए देने पड़ते हैं। सर्दियों में यह हालात है तो गर्मियों में क्या स्थितियां होंगी। जवाई नहर जो 194 किमी लंबी है, उनके जीर्णोद्धार के लिए मंत्री जोराराम कुमावत बैठे हैं उनकी मेहरबानी से यह प्रोजेक्ट सेक्शन हुआ, लेकिन आज तक उस पर कोई काम नहीं हुआ है। सोमनाथ मंदिर के लिए पैसे मंजूर किए, लेकिन एक भी ईंट नहीं लगी।