बदमाशों ने युवक को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

अलवर| शहर के राठ स्कूल के पास सोमवार रात करीब 8.30 बजे एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बाइक पर आए बदमाशों ने दीपक शर्मा पुत्र शिवचरण निवासी इंदिरा कॉलोनी पर फायरिंग कर दी। घटना में युवक के पेट में गोली लगी, जो आरपार हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया। युवक की हालत खतरे से बाहर है। फायरिंग के बाद बाइक सवार फरार हो गए। कोतवाली थाने के मनु मार्ग स्थित केके अस्पताल के सामने रविवार शाम भी फायरिंग हुई थी। काला कुआं निवासी संजय खान ने बताया कि उसे दोपहर करीब 3 बजे तार मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी के करीब डेढ़ घंटे बाद 4 लोग दो बाइक पर आए और फायरिंग कर दी। खोखे के बगल में भागकर जान बचाई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।