उदयपुर| महिला एवं बाल विकास और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। 48वें चरण के तहत मंगलवार से यह काम शुरू होगा और 29 जून तक चलेगा। इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को इसे पिलाया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। दवा आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों पर पिलाई जाएगी। यह दवा साल में दो बार दी जाती है। यह आंखों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। बच्चों में निमोनिया और दस्त जैसे रोगों की आशंका कम होती है। पांच वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल और 1 वर्ष तक के बच्चों को 1 एमएल दवा देंगे।