डूंगरपुर| झौंथरी ब्लॉक में गांवों से आए 20 बच्चों ने स्टोरी टेलिंग और कॉमिक्स मेकिंग की तीन दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया। बच्चों ने बातचीत का कौशल, कहानी कहने की विद्या और अभिव्यक्ति को नए आयाम देने के लिए कॉमिक्स के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सीखा। जयपुर से आए बाल रक्षा भारत के सीनियर कैंपेन और कम्यूनिकेशन मैनेजर हेमंत आचार्य ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। आसान तरीकों से बच्चों को चित्र बनाना सीखाया। इस अवसर पर बच्चों की बनाई कॉमिक्स की चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें उपनिदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग अशोक शर्मा, उप निदेशक मोतीलाल मीणा एवं अक्षयपाल सिंह का आतिथ्य रहा। बाल रक्षा भारत के गजेंद्र गोहिल, दीपक यादव, पायल, अमृतलाल भगोरा, मयंक जैन एवम नागेंद्र के साथ बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों को स्टोरी टेलिंग और कॉमिक्स मेकिंग कार्यशाला में भाग लेने पर प्रमाण पत्र दिए।
