बच्चे की टैंक में डूबने से मौत

भास्कर न्यूज | टोंक सदर थानांतर्गत एनएच-52 के पास स्थित कॉलोनी स्थित मकान के टैंक में एक 4 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। वह खेलते-खेलते उसमें डूब गया था। वह काफी देर तक परिजनों दिखाई नहीं दिया और उसकी तलाश की। उसका शव टैंक में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सदर थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि पन्नाधाय कॉलेज के पीछे रहने वाले रामकिशन प्रजापत के मकान में उसका 4 साल का बेटा हरीश खेल रहा था। वह खेलते-खेलते टैंक में गिर गया। सभी काम कर रहे थे, इसलिए उसके गिरने का किसी को पता नहीं चल पाया। जब काफी देर तक वह परिवार वालों को दिखाई नहीं दिया तो सभी उसको तलाशना शुरू किया। जो पास ही निर्माणाधीन मकान के टैंक में तैरता मिला। बच्चें को इस हालत में देखते ही परिवार वालों के होश उड़ गए और उसे निकालकर वह अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।