झालावाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकानी में लंबे समय से रिक्त चल रहे डेंटिस्ट के पद पर नई नियुक्ति की गई है। डेंटल चेयर होने के बावजूद डेंटिस्ट की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा था। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हेमंत मेहरा ने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, जयपुर (आरयूएचएस) ने जिले में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की हैं। इसी क्रम में निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर ने डॉ. शहाना को सीएचसी बकानी में डेंटिस्ट के रूप में पदस्थापित किया है। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान के अनुसार, सीएचसी बकानी में दंत रोग की ओपीडी शुरू कर दी गई है। इस नियुक्ति से बकानी क्षेत्र के निवासियों को दांतों के इलाज के लिए जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी।
