फॉलोअप नेत्र शिविर में 262 चश्मों का वितरण 2 फरवरी को

प्रतापगढ़ | महावीर चैरिटेबल सोसायटी प्रतापगढ़ द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर के फॉलोअप शिविर में 262 रोगियों को चश्मों का वितरण 2 फरवरी को किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष संजय वगेरिया ने बताया कि 17 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित शिविर में कोटा के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आंखों की जांच की थी और फॉलोअप शिविर में 262 मरीजों के चश्मों के नंबर निकाले गए थे। ये चश्मे 2 फरवरी को सुबह 11 बजे डॉ. सालगिया भवन, जीरो माइल चौराहे पर वितरित किए जाएंगे। चश्मों का वितरण दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा।