Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
फिटनेस सेंटर का डीटीओ ने किया निरीक्षण:बस, ट्रक, स्कूल बस सहित व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांची - Bharatpur Blog

फिटनेस सेंटर का डीटीओ ने किया निरीक्षण:बस, ट्रक, स्कूल बस सहित व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांची

राजसमंद में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने फिटनेस सेंटर में निरीक्षण किया। फिटनेस सेंटर पर डीटीओ ने बस, ट्रक, तिपहिया वाहनों, बाल वाहिनी और अन्य व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस की जांच भी की। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने फिटनेस के लिए आये वाहनों पर रीफ्लैक्टर टेप लगवा कर सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा दिया। उन्होंने फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों में यदि रीफ्लैक्टर टेप न हो, तो उन्हें आवश्यक रूप से टेप लगाकर फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान किया जाए। साथ ही परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने फिटनेस सेंटर के प्रभारी राजेश कुमार, युवराज सिंह चुण्डावत, प्रेम कुमार सैनी और कर्मचारियों के साथ मिलकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने और हैल्मेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि सड़क पर हादसों से बचाव किया जा सके और सुरक्षित यात्रा की जा सके।