फसाड़ पद्धति से होगा शहर के बाजारों का विकास कार्य

भरतपुर। जिला स्तरीय सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षा में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें आरयूआईडीपी के चल रहे कार्यों एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर फसाड़ पद्धति यानि एकरूपता से बाजारों के विकास का प्रस्ताव लिया गया। गंगा मन्दिर, लक्ष्मण मन्दिर, जामा मस्जिद के बाजार एवं लोहागढ़ किले तक फसाड़ पद्धति से बाजारों के विकास करने का प्रस्ताव लिया, जिससे एक रूपता आएगी। पर्यटक शहर के सौंदर्य को निहार सकेंगे। जिला कलेक्टर कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट डी-सेन्ट्रलाइज होने से शहर में पार्कों, खेल मैदानों में पौधों के लिए, किसानों को एवं जलस्रोतों में पानी का पुनः उपयोग हो सकेगा। इसके लिए छोटे एसटीपी का प्लान बनाएं। उन्होंने शहर में सीवरेज के कार्य को निर्धारित समय में पूरा करते हुए घरों में सीवरेज कनेक्शन देने, सड़कों की मरम्मत कार्यों को त्वरित रूप से पूरा करायें। विधायक डॉ. गर्ग ने सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों में सभी कार्यकारी एंजेसियों के मध्य समन्वय रखते हुए नवीन सड़कों के निर्माण से पूर्व सीवरेज कार्य पूरा करने, नवीन सड़कों के कार्य जनता की मांग एवं उपयोगिता के आधार पर करने का सुझाव दिया। बैठक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ऐतिहासिक कुंडों के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा की गई।