फल की दो सवामणी व छप्पन भोग लगाया

श्रीगंगानगर| एक प्रयास संस्था द्वारा जन कल्याण की भावना से चूनावढ़ कोठी के समीप 23 जीजी में नवनिर्मित श्री सेठ सांवरा मंदिर में फलों की दो सवामणी व छप्पन भोग लगाया गया। इस कड़ी में हनुमान चालीसा पाठ व भजनों द्वारा सेठ सांवरिया की महिमा का गुणगान किया। मंदिर सेवादार अनिल सरावगी व महेश गोयल ने बताया कि यह श्रीगंगानगर क्षेत्र में पहला मंदिर है। आरती के बाद भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।