टोंक| पुरानी टोंक थानांतर्गत पांच मंदिर माणक चौक क्षेत्र में फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने वाले युवक विकास (35) के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों को शव सौंपने के साथ ही मिली रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी नेमीचंद गोयल ने बताया कि सोमवार पांच मंदिर माणक चौक निवासी विकास पुत्र प्रेमचंद जांगिड़ अपने घर में ही रस्सी से फंदा बनाकर पंखे से झूलता मिला था। इसकी सूचना आस-पास के लोगों के जरिए पुलिस को मिली जहां पहुंचकर फोटोग्राफी आदि करवाने के बाद उसे नीचे उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया था। मृतक की पत्नी व पिता जयपुर में किसी कार्य को लेकर गए थे। जो सोमवार देर शाम तक नहीं पहुंचने और रिपोर्ट नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम नहीं हो सका। थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मृतक के पिता प्रेमचंद जांगिड़ की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में पिता ने किसी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए है। शव के घर पहुंचने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
