भास्कर संवाददाता|टोंक वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से 1 जून को ली जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सख्ती रहेगी। सभी परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच होगी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रहेगी। परीक्षा तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक की जा चुकी है। परीक्षा समन्वयक के अनुसार ये परीक्षा जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगी। परीक्षा में 16634 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ अपना मूल पहचान पत्र, काला अथवा नीला बॉलपेन व एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो लाना होगा। केंद्र पर मोबाइल या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है। प्रवेश पत्र पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पहचान पुख्ता की जा सकेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक जांच की जाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि जिस परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा है वहीं परीक्षा दे रहा है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश सुबह की पारी में सुबह 7:30 से 8:30 बजे और दूसरी पारी में अपराह्न 1 से दो बजे तक ही हो सकेगा।