भीलवाड़ा | प्रयागराज महाकुंभ के लिए इनरव्हील क्लब ने ऊनी वस्त्र व दवाइयां भेजी। क्लब अध्यक्ष स्नेहलता मानसिंहका ने बताया कि कंबल, चादर, मफलर, मौजे सहित सर्दी, जुकाम व बुखार आदि की दवाइयांे के पैकेट भेजे। क्लब सचिव शीबा जॉन, रौनक पटवारी, रीना गुप्ता, भावना जैन, सुमित्रा वैष्णव, मंजू नागोरी, संगीता अग्रवाल, सुरेखा सोनी, पूर्व अध्यक्ष रीता गोयल, मनोरमा गोयल, सुमित्रा वैष्णव, सीमा सोनी का सहयोग रहा।
