बाड़मेर| वांकल माता मंदिर एवं वांकल विकास समिति रड़वा के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। संत तुलसाराम, निर्मलदास महाराज, चेतनानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में दसवीं, बारहवीं बोर्ड, स्नातक, स्नातकोत्तर, नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी एवं अन्य प्रतिभाओं को सायब सिंह निंबड़ी परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।