बीकानेर | मिड डे मील आयुक्त ने पोषाहार पकाने की कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट में बढ़ोतरी की है। बाल वाटिका सहित प्राथमिक स्तर पर अब प्रति छात्र भोजन पकाने की दर 6.78 रुपए और उच्च प्राथमिक स्तर पर 10.17 रुपए निर्धारित रहेगी। पूर्व में प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र प्रति दिन 6.19 रुपए और उच्च प्राथमिक स्तर पर 9.26 रुपए की दर निर्धारित थी। मिड डे मील आयुक्त विश्व मोहन शर्मा ने संशोधित दरों के निर्देश दिए हैं। नई दरें 1 मई 2025 से लागू होगी। विदित रहे कि बीकानेर जिले में लगभग 2100 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 2.06 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्री- प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के बाद बाल वाटिका में अध्यनरत विद्यार्थियों को भी पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।