टोंक| जिला प्रशासन और महिला-विकास विभाग टोंक के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़े के तहत आयोजित जागरूकता रैली को एडीएम रामरतन सौंकरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला-बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीणा ने बताया कि रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरु होकर घंटाघर होते हुए गांधी पार्क-रामलील मैदान तक निकाली गई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनियां हाथों में बैनर और नारेबाजी के जरिए स्वास्थ्य व पोषण के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। उपनिदेशक ने बताया कि मंगलवार से शुरु हुए पोषण पखवाड़े में 22 अप्रैल तक थीम आधारित गतिविधियों के अतिरिक्त सामुदायिक सम्पर्क और जन जागरूक के माध्यम से कुपोषण को समाप्त करने के संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
