उदयपुर| अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक के दौरान एडीएम राठौड़ ने विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी लेते हुए पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राज्य बजट में जिले से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले को आवंटित पौधरोपण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। आरएसपीसीबी, पशुपालन विभाग की मंगला पशु बीमा योजना, सहकारिता, रोजगार तथा खेल विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।