पेट्रोलियम पदार्थ से भरी पिकअप पकड़ी:निंबाहेड़ा से भरकर लाया था, हाईवे पर बदमाश को दबोचा

चित्तौड़गढ़ में सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर एक मोटर वर्कशॉप के पास अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी। पिकअप में लगभग 1200 लीटर और दुकान से मिले प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 230 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ मिला।
इसके बाद रसद विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच की। जांच में पाया गया कि ड्राइवर ने किसी और से यह पिकअप गाड़ी ली थी। निंबाहेड़ा से ये बायोफ़्यूल भर कर लाया गया और इसे चित्तौड़गढ़ शहर में बेचना था। फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर थाना क्षेत्र के भंडारिया गांव के पास एक मोटर वर्कशॉप के पास अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरी पिकअप को पकड़ा गया। सदर थाना पुलिस ने इसकी सूचना जिला रसद ऑफिस में दी। सूचना पर प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी मौके पर पहुंची। मौके पर सफेद रंग की पिकअप खड़ी थीं, जिससे पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री की जा रही थी। निंबाहेड़ा से भरा बायोफ्यूल, चित्तौड़गढ़ आया बेचने
पिकअप के ड्राइवर नीमच, मध्यप्रदेश निवासी जाहिद खान पुत्र आबिद खान ने पुलिस को बताया कि यह पिकअप निंबाहेड़ा निवासी जय प्रकाश सुखवाल की है। उसने जयप्रकाश से गाड़ी ली और इसमें निंबाहेड़ा से ही बायोफ्यूल भरा। आरोपी जाहिद पेट्रोलियम पदार्थ को यहां चित्तौड़गढ़ शहर में बेचने के लिए लाया। जहां पिकअप पकड़ी गई, वहीं पास में एक दुकान जो कि पिकअप ड्राइवर ने किराए पर ली थी। वहां भी प्लास्टिक के 2 ड्रम रखे हुए थे, जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था। पेट्रोलियम पदार्थ और पिकअप गाड़ी को किया जब्त
प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि पिकअप में लगभग 1200 लीटर और प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 230 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था, जिसे पिकअप सहित जब्त किया गया। इसी के साथ पिकअप के पीछे लगे नोजल और टैंक के ऊपर लगे 2 ढक्कन को भी सील किया गया। सदर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।