पुष्पा गोखरू बीजेएस की प्रदेश उपाध्यक्ष बनीं

भीलवाड़ा |बीजेएस प्रदेश अध्यक्ष श्रवण दुग्गड़ ने समाजसेविका पुष्पा राजेंद्र गोखरू को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। मनीष बम्ब ने बताया कि भीलवाड़ा चैप्टर अध्यक्ष अनिल कोठारी, महामंत्री अरविंद जामड़, रतनलाल टुकलिया, रामसिंह चौधरी, आरके जैन, भूपेंद्र पगारिया, ललित लोढ़ा, शांतिलाल खमेसरा, प्रदीप सांखला, हेमंत कोठारी, अलका बम्ब, मधु लोढ़ा, गुणमाला बोहरा, शकुंतला बोहरा, मधु मेड़तवाल, सुनीता पीपाड़ा, अनुराधा चौधरी, किरण सेठी ने गोखरू का स्वागत किया।