अजमेर | रेल मंडल में पुष्कर, उदयपुर, भीलवाड़ा और आबूरोड में रेलवे रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहा है। साथ ही रेलवे अपनी प्राइम लोकेशन वाली छोटी-छोटी जगह पर फूड ट्रक भी खड़े करेगा। इसके लिए जमीन लीज पर दी जाएगी। इसके लिए फरवरी में ऑनलाइन बोली लगेगी। रेलवे में एक कोच 24 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद कंडम घोषित होता हैं। इन्हें स्क्रेब व्यापारी बोली लगाकर खरीदते हैं। ठीक कंडीशन वाले कोच को रेलवे रेस्टोरेंट खोलने के काम में लेने की तैयारी कर रहा है। कोच को ऑनलाइन बोली के जरिए वेंडर को दिया जाएगा। वेंडर कोच को बाहर से रंग-रोशन कर आकर्षक बनाएगा। रेस्टोरेंट का लुक एकदम ट्रेन और स्टेशन जैसा ही नजर आएगा। कोच के अंदर लग्जरी डायनिंग हॉल होगा। जहां कई तरह की वैरायटी का खाना मिलेगा। अजमेर में फ्रेजर रोड पर अजमेर रेल मंडल का यह प्रयोग सफल हो चुका है। इससे रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग होने के साथ आय भी हो रही है। अब मंडल में पुष्कर, उदयपुर, भीलवाड़ा और आबूरोड में रेस्टोरेंट खोलने के लिए ऑनलाइन बोली IREPS साइट पर अगले पखवाड़े में जारी होगी।
