उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में उदयपुर-भटेवर हाइवे पर अडिंदा चौराहा के पास बाठेड़ा की सराय में विवाद पर समझाइश के लिए गई पुलिस पर पथराव के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को मावली न्यायालय से जेल भेज दिया गया। वहां पर ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव शुरू करने के साथ ही पुलिस की गाड़ी के साथ मौके पर मौजूद 3 ऑटो, ट्रक के साथ ही एक कार के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। मकान मालिक ने मारपीट और बेटी से छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया तो पुलिस की ओर से भी पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने मौके से राजमल कीर निवासी भुतपरा डबोक, शंकर कीर निवासी बाठेडा सालवी निवासी खेरोदा, महेन्द्र की सराय डबोक, प्रेमशंकर कीर निवासी भूतपुरा, प्रवीण मीणा निवासी मोड़ी खेरोदा, सुमित कीर निवासी रोहीखेड़ा डबोक, मदन गौड़ निवासी बाठेड़ा की सराय डबोक, नरेश प्रजापत प्रजापत् निवासी बाठेड़ा की सराय डबोक को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। यह था मामला
बाठेड़ा की सराय में बुधवार रात को आजाद खान ने अपना ट्रक गांव में ही एक मकान के बाहर रैंप पर चढ़ा दिया, जिससे रैंप टूट गया। यह देखकर मकान मालिक ने घटना का विरोध किया। इस पर आजाद ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बचाने आए भाई-बहन को भी पीटा। बाद में समाज के लोगों के साथ हिंदू संगठनों के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने गांव के बाजार बंद करवा दिया।
