पुलिस ने गांजा, डोडा- पोस्त के साथ आरोपी को पकड़ा:फैक्ट्री श्रमिकों को करने जा रहा था सप्लाई, 3 किलो गांजा बरामद

जोधपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले बढ़ने लगे हैं। इसी को लेकर बासनी थाना पुलिस ने सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को रुकवाया तो उसके पास से अवैध डोडा पोस्ट और गांजा बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर फैक्ट्री श्रमिकों को मादक पदार्थ सप्लाई करता था। बासनी थाना अधिकारी मोहम्मद शफीक के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने गश्त के दौरान खम्मूराम (56) पुत्र मंगलाराम बिश्नोई निवासी गुडा विश्नोइयां हाल सोनामुखी नगर सांगरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने घर सोनामुखी नगर से कट्टे में मादक पदार्थ भरकर पैदल अलग-अलग जगह पर सप्लाई करने के लिए जा रहा था। टीम ने उसे रुकवाया। तलाशी के दौरान उसके पास से पीले रंग का कट्टा मिला। जिसमें अलग-अलग थैलियों में गांजा और डोडा पोस्ट भर कर रखा गया था। वजन करने पर 4 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्ट व पीले रंग की प्लास्टिक थैली में रखा गया तीन किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस उसे अमित मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस कार्रवाई में बासनी थाना अधिकारी शफीक खान, SI सुरेश कुमार,नहेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल दल्लाराम, पुनाराम महिला कांस्टेबल पारू, कांस्टेबल जितेंद्र शामिल रहे।