पुलिस की कार्रवाई:3 थानों में 309 जब्त वाहन कंडम हो रहे, रखने के लिए परिसर में जगह नहीं

बाड़मेर में पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न मामलों में पकड़े गए 309 वाहनों की नीलामी नहीं होने से कंडम हो रहे हैं। इन गाड़ियों में बड़े-बड़े ट्रकों से लेकर कारें भी शामिल है। कई सालों से इन वाहनों के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण नीलामी में देरी हो रही हैं। बाड़मेर क्षेत्र के पुलिस थाना सदर, रीको और कोतवाली द्वारा 207 एमवी एक्ट, 102 सीआरपीसी में, आबकारी एक्ट, 38 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। जिसके चलते पुलिस द्वारा कई वाहनों को जब्त कर सदर थाना परिसर में खड़े करवाए। पिछले कई सालों से विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए वाहन भी पुलिस थाना सदर के परिसर में खड़े धूल फांक रहे हैं। गत एक साल में विभि​न्न मुकदमें में पकड़े गए 80 वाहनों का निस्तारण किया गया। इसके बाद भी सैकड़ों वाहन सदर थाना परिसर में खड़े खराब हो रहे हैं। कई वाहनों के टायर खराब हो गए हैंं तो कइयों के कांच टूटे हैं। इसके साथ ही कई वाहन धूल से भरे होने के कारण पूरी तरह से खराब हो गए। 138 मोटरसाइकिलें भी हो रही कंडम शहर में पुलिस द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे अभियान और दुर्घटनाओं में क्षतिग्रस्त हुई बाइक भी इन दिनों सदर थाना परिसर में खड़ी हैं। सदर थाना परिसर में कुल 138 बाइक खड़ी हैं जिनका अभी निस्तारण नहीं हो पाया है। ऐसे में परिसर के अधिकांश जगहों पर कंडम पड़ी बाइक दिखाई दे रही है। आबकारी में भी 15 वाहनाें को नीलामी का इंतजार बाड़मेर के जिला आबकारी कार्यालय में शराब परिवहन करने वाले 15 वाहनों को जब्त किया गया। इसमें 14 वाहन बड़े ट्रक और 1 छोटा वाहन भी शामिल है। आबकारी एक्ट में विभाग द्वारा अवैध शराब तस्करी में इन वाहनों को पकड़ा गया था। लंबे समय ये वाहन आबकारी कार्यालय परिसर में खड़े धूल फांक रहे हैं।