धौलपुर पुलिस का मानसिक तनाव कम करने और खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए शनिवार को धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा की पहल पर धौलपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों की प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों ने भाग लिया। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों, जवानों और कार्मिकों में ड्यूटी के दौरान मानसिक तनाव को कम करने और खेलों के प्रति रुझान व स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए धौलपुर पुलिस खेलकूद टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट सुबह 9 बजे से पुलिस लाइन धौलपुर व बृज बैडमिंटन अकादमी, सुरजीत नगर धौलपुर में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसपी सुमित मेहरड़ा व अंकुर कौशिक निजी सहायक की टीम और ओमप्रकाश चौधरी वरिष्ठ लिपिक व राघवेन्द्र सिंह चौहान टीम के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाडियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। रोमांच और कडे़ संघर्ष के मुकाबले में ओमप्रकाश चौधरी व राघवेन्द्र सिंह चौहान की युगल जोड़ी ने एसपी की टीम को 15-21, 21-12, 21-18 से हराकर खिताब जीत लिया। रिजर्व पुलिस लाइन धौलपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन की टीम ने सैंपऊ सर्किल की टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। टूर्नामेंट में फुटबॉल का फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन और RAC के मध्य खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूट आउट में पुलिस लाइन की टीम ने 4-2 से शानदार जीत हासिल की। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन की टीम ने RAC की टीम को 41-16 से हराकर मुकाबला जीता है। इस दौरान एसपी सुमित मेहरड़ा के माता-पिता ने विशेष तौर पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। इसके साथ ही पुलिस लाइन धौलपुर में नववर्ष-2025 मिलन समारोह के उपलक्ष्य में सामूहिक भोज का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
