पुत्रदा एकादशी पर वरिष्ठजनों ने गायों को खिलाई हरी घास व गुड़

डूंगरपुर| स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संस्थान व पेंशनर समाज के सदस्यों ने पुत्रदा एकादशी पर गायों को पुत्रदा एकादशी पर श्री महावीर गौशाला में दो ट्रैक्टर हरी घास एवं 52 किलो गुड़ खिलाया। संस्थान के क्षेत्रीय मंत्री एवं पेंशनर समाज के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से व्यवस्था की। इस अवसर पर दिनेश श्रीमाल, विनय शर्मा, राजेश्वरी चौबीसा, मंजुला देवी पण्ड्या, सुरेश टेलर, दयालाल सदसुखी, कुलदीप पुरोहित, कन्हैयालाल पण्ड्या, उपेंद्र पण्ड्या, मोहन पण्ड्या, भारतेंद्र पण्ड्या, मोनिका श्रीमाल, रामेश्वर चौबीसा, हेमेंद्र चौबीसा, रामलाल पाटीदार, पुष्पा, दिनेश श्रीमाल, श्याम सुंदर त्रिवेदी, मोहनलाल कलाल, हितेंद्र कलाल बिलड़ी , विरल वैष्णव, सुबोध माथुर, रमेश शाह, यशवंत चौबीसा, शांता देवी, लालचंद परमार, कोमल उपेंद्र श्रीमाल उपस्थित रहे ।