बाड़मेर | भक्तिकाल के प्रमुख संत पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती की पूर्व संध्या पर सरदारपुरा राय कॉलोनी स्थित पीपाजी मंदिर में जागरण का आयोजन हुआ। श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज पांच पट्टी बाड़मेर के अध्यक्ष नेमीचंद पंवार ने बताया कि शनिवार सुबह आरती से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके बाद विभिन्न बोलियां बोली जाएगी। समाज के दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9 बजे मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना होगी। जो पांच बत्ती सर्किल, राय कॉलोनी रोड, विवेकानंद सर्किल, अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड, गांधी चौक, तनसिंह सर्किल होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। जहां महाप्रसाद का वितरण होगा। शुक्रवार रात जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार ने प्रस्तुतियां दी।