चित्तौड़गढ़ | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की पीटीईटी-2024 की फीस रिफंड का अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर मिला है। इसके लिए 17 जनवरी से 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी-2024 परीक्षा में काउंसलिंग के बाद जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क पांच हजार या 22 हजार रुपए कॉलेज का शुल्क जमा किया था , लेकिन जिन्हें कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है या अभी तक प्रवेश नहीं लिया है। वे वेबसाइट www. ptetvmou2024. c om पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।