पाली में लुई बेल का 216वां जन्मदिन मनाया:नेत्रहीन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए पेश किया लुई बेल का जीवन चरित्र

नेत्रहीन विकास उद्योग समिति पाली की ओर से शनिवार को शहर के वीडी नगर स्थित गुमानकंवर लोढ़ा नेत्रहीन स्कूल में ब्रेल लिपि के जनक लुई बेल का 216वां जन्मदिन मनाया गया।
संस्था के अध्यक्ष छगनलाल सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पाली के अध्यक्ष यतीन्द्रप्रकाश शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जीवन बीमा जोधपुर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनलाल व्यास ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री संघ सभा के अध्यक्ष रमेशकुमार मरलेचा, सीईटीपी अध्यक्ष अशोककुमार लोढ़ा, क्षेत्रीय पार्षद रिखबचंद मरलेचा मौजूद रहे।
सहसचिव तेजपाल जैन ने बताया कि इस अवसर पर पाली के अलावा सोजत एवं सुमेरपुर के दिव्यांग छात्रों ने सांस्कृति कार्यक्रम के जरिए लुई ब्रेल की जीवनी, देश प्रेम व भजन इत्यादि की प्रस्तुति देकर अतिथियों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन महिला शक्ति बबीता फोफलिया ने किया। इस दौरान संस्था का प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष सुरेश अरोड़ा ने पेश किया। मंच संचालन मनोज सोमाई एवं तेजपाल जैन ने किया।
इस दौरान शंभुलाल शर्मा, डॉ. एल.एन. सोनी, डॉ. जगदीश कांठेड़, सेठ नवलचंद सुप्रतचंद देवकी पेढ़ी के मुनेश्वर राज मोदी, विनयकुमार भंसाली, दिलीपकुमार मेहता, पारस भाटी, जगदीश दुबे, नेत्रहीन स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाबचंद, त्रिशला महिला मण्डल, रमेश मरलेचा, सिद्धार्थ सुराणा, जितेन्द्र नाहर, सुरेश मेहता, इन्द्रप्रकाश जांगिड़, देवराज शर्मा, लखपतमल सिंघवी, डॉ.के.एम. शर्मा, घनश्याम भटनागर, राजेन्द्रकुमार शर्मा, भुपेशनारायण शर्मा, संजय निम्बार्क आदि मौजूद रहे।