पाली में एक 22 साल की युवती को जॉब देने के बहाने बुलाकर एक युवक द्वारा उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने पाली के औद्योगिक थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पाली के औद्योगिक थानाप्रभारी जसंवत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 9 मई को पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी 22 साल की की बेटी जॉब की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसके पहचान के जोधपुर हाल पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आशापुरा टाउनशिप निवासी 24 साल के अभिषेक सिंह सोलंकी उसे 19 अप्रेल का जोधपुर रोड स्थित एक रेस्टारेंट में मिला। इस दौरान उसने जॉब तलाशने की बात कही तो उसने कहा कि वह एक कंस्ट्रक्शन का काम करता है और उसे कम्प्यूटर ऑपरेटर की जरूरत बताते हुए ऑफिस का एड्रेस दिया और कहा कि इंटरव्यू के लिए आ जाना। इस पर उसके बुलावे पर वह 22 अप्रेल 2025 को सुबह 11-12 बजे के बीच जोधपुर रोड पर स्थित उसके मकान नुमा ऑफिस की गई। जहां देखा कि वह अकेला ही है। इस पर उसे डर लगा और वह तुरंत वहां से जाने लगी। आरोप है कि आरोपी अभिषेक सिंह सोलंकी ने उससे जबरदस्ती रोका और डरा-धमका कर रेप किया। और बोला कि तेरे फोटो-वीडियो बना लिए है किसी से कुछ कहा तो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। इसलिए चुप रहने में ही भलाई है। इस पर वह रोते हुए घर आ गई। घटना से उसे अंदर से तोड़ दिया। परिवार के लोग क्या सोचेंगे यह सोचकर घर पर कुछ नहीं बताया। इधर आरोपी ने उसे और भी कई बार कॉलकर आने के लिए धमकाया। फिर बोला कि फोटो-वीडियो डिलीट कर दूंगा तुम एक बार आ जाओ। ऐसे में 5 मई 2025 की दोपहर 12 से 01 बजे के बीच वह वापस उसकी ऑफिस नुमा घर गई। जहां आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो डिलीट करने की बजाय उसे फिर अपनी हवस का शिकार बनाते हुए रेप किया। इससे वह परेशान हो गई। और आरोपी अभिषेक सिंह द्वारा रेप करने और बार-बार फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान हो गई। इसलिए उसकी ज्यादती का बार-बार शिकार होने की जगह मरने की सोची और 8 मई को घर में रखी नींद की खोलिया खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पुलिस और परिजनों के द्वारा पूछने पर उसने अपने साथ हुई सारी घटना बताई। पुलिस ने पीड़िता के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी की तलाश में जुटी है।
