पाली में बगड़ी नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने को लेकर कार्रवाई करते हुए 57.38 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बगड़ी थाने के SHO भंवरलाल जेवलिया ने बताया कि बगड़ी नगर से सज्जनपुर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को शक के आधार पर रोका। जिससे वह घबरा गया। तलाशी में उसके पास से 57.38 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसको लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर ब्यावर जिले के झूठा गांव के देवासियों का बास निवासी 28 साल के ओमाराम पुत्र रेवतराम को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अवैध अफीम जब्त की। बता दे कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए पाली पुलिस पिछले कुछ समय से अभियान चला रही है। जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को पकड़ने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
