पाली : जैन संत विजय पुंडरिक को मिनी ट्रक ने चपेट में लिया, निधन

जयपुर नेशनल हाईवे पर जाडन गांव के पास बुधवार सुबह मिनी ट्रक की टक्कर से जैन संत आचार्य विजय पुंडरिक र| सुरीश्वर महाराज का निधन हो गया। जैन संतों के काफिले के साथ वे पैदल विहार करते हुए पाली की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद मिनी ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। दोपहर बाद जैन संत का पार्थिव देह पाली में विवेकानंद सर्कल के पास स्थित समुंद्र विहार में डी-फ्रिज में दर्शनाथ रखा गया।