पार्श्वनाथ मंदिर में पाटोत्सव का आयोजन

डूंगरपुर| राष्ट्र संत पुलक सागर के सानिध्य में पार्श्वनाथ जैन मंदिर प्रगति नगर में पाटोत्सव मनाया। इसमें भगवान का पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा, भक्तांबर विधान, ध्वजा परिवर्तन और श्रीजी की गंधकुटी के साथ शोभा यात्रा निकाली। प्रगतिनगर समाज की ओर से स्वामी वात्सल्य किया। इसमें ऋषभ जैन ने ध्वजारोहण किया। सचिन पगारिया ने पाद पक्षालन, शांतिधारा का लाभ कन्हैयालाल, पंचामृत अभिषेक जयप्रकाश, सौधर्म इंद्र का लाभ देवेंद्र पाटन शाह व नवीन ध्वज स्थापना मुकेश धताणा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नाथूलाल पगारिया ने समाज का अभिनंदन किया। संचालन सचिव देवीलाल ने किया।