पार्टी की देश के प्रति विचारधारा से अवगत कराना है: मोतीलाल मीणा

भरतपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने कहा कि भाजपा को मजबूत करना है तो आम जनता को पार्टी की देश के प्रति विचारधारा से अवगत कराना है तथा पार्टी का प्रतिबिंब बूथ स्तर तक पहुंचाना है। ये बात प्रदेश उपाध्यक्ष मीणा ने शनिवार को मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित जिला कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही। मुख्य वक्ता मीणा ने बताया कि मोदी सरकार के सफलतम गौरवमयी 11 साल पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘संकल्प से सिद्धी’ तक कार्यक्रम के अंतर्गत 9 जून से 21 जून तक देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान विकसित भारत का अमृतकाल एवं सेवा-सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल पर आधारित रहेगा। यह कार्यक्रम 11 चरणों में सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने बताया कि प्रथम चरण में कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए जिला स्तर पर एवं मण्डल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में ‘बदलता भारत, मेरा अनुभव’ पर डिजीटल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तीसरे चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्रियों द्वारा मीडिया संवाद किया जाएगा। ‘संकल्प से सिद्धी तक’ कार्यक्रम के जिला समन्वयक भानुप्रताप राजावत ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की नीति-रीतियों को जन-जन तक पहचाएं। जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी डॉ. वीरेंद्र पचौरी के अनुसार कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र गोयल और मनोज भारद्धाज, जिला समन्वयक भानुप्रताप राजावत, जिला सह समन्वयक ब्रजेश अग्रवाल, युधिष्ठिर पानहौरी, जगत सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।