पायल महिला सभा की वार्षिक आम सभा हुई

प्रतापगढ़| गांव चांदपुरा में रविवार को दो गांवों की वार्षिक आम सभा हुई जिसमें चेतना महिला मंच की बोर्ड सदस्य राजंती देवी ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, महिला आजीविका और सरकार की योजनाओं व बालिका शिक्षा के संदर्भ में जानकारी दी। साथ ही समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयां को रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक किया। फील्ड कॉर्डिनेटर बालूराम सभा मुखिया, मंजु देवी, काली मीटिंग संचालक सुमन देवी ने महिलाओं से घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की बात कहीं और महिलाओं की आय बढ़ाने के तौर तरीके बताए गए। महिलाओं ने समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य को लेकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली निकाली। इस अवसर पर चेतना महिला मंच के सहायक प्रबंधक पूरण मीना व इब्तिदा संस्था से सतीश, आजीविका व अधिकार सखी भोती, सोमोती, उर्मिला आदि महिलाएं मौजूद रही।