पहली बार घर बैठे करें भगवान महावीर के दर्शन:राजस्थान के चार जैन तीर्थों की एक क्लिक पर आरती, दिखेगी मंदिरों की भव्यता

इस बार 10 अप्रैल को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्मोत्सव है। इस मौके पर दैनिक भास्कर विशेष तौर पर घर बैठे राजस्थान के प्रमुख चार जैन तीर्थों के दर्शन करवाएगा। ये मंदिर हैं – इसके साथ ही आप घर बैठे ही इन चारों तीर्थ में विराजित भगवान महावीर की आरती भी एक क्लिक पर कर पाएंगे। इसी के साथ पढ़ने को मिलेगा मंदिर से जुड़ा रोचक इतिहास और इससे जुड़ी मान्यताएं।