जयपुर | पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब पारा चढ़ने लगा है। पश्चिमी इलाकों में फिर लू चली और पारे में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। बाड़मेर में 5 दिन बाद फिर से पारा 45 डिग्री के ऊपर चला गया। यहां पारा 45.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। फलौदी में 44.2, जैसलमेर में 44.0, जोधपुर में 42.1 डिग्री पारा रहा। एक दर्जन शहरों में रात का पारे में 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पश्चिमी जिलों में 15-17 अप्रैल को तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रमुख शहरों का तापमान बाड़मेर45.4 फलौदी44.2 जैसलमेर44.0 जोधपुर42.1 कोटा40.2 भीलवाड़ा40.4