झुंझुनूं | पशु परिचर भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करवाने के लिए परीक्षार्थियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रामवतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। परीक्षार्थियों ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू कर के परिणाम जारी किया गया है। 6433 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा की छठी पारी में नॉर्मलाइजेशन के नाम पर अभ्यर्थियों के 25 से 30 नंबर बढ़ाकर 50 प्रतिशत से अधिक पदों पर अकेले छठी पारी के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यानी 1700 रैंक तक पहली पारी के एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया गया। पहली व चौथी पारी के अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन की त्रुटि के कारण लगभग बाहर कर दिया गया है। इस धांधली के खिलाफ एसएसबी से परिणाम की पुन: समीक्षा कर संशोधित परिणाम जारी कर योग्य उम्मीदवारों को चयन सूची में शामिल करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप, मोहित, गौत्तम, अमन, रूपेश, उमेश, कपिल, विकास, राहुल, योगेश, राकेश आदि मौजूद थे।
