धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरे 3 ट्रक जब्त किए। पुलिस ने ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे 78 पशुओं को मुक्त कराकर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम खटाना ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर एएसआई गिरवर सिंह और हेड कांस्टेबल कृष्ण अवतार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए पशुओं से भरे 3 ट्रकों को रोक लिया। पुलिस ने तीनों ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 78 पशुओं को मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि पिकअप में मौजूद चार आरोपी पशुओं को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक में मौजूद आरोपी इरफान (24) पुत्र महबूब निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर, इमरान (28) पुत्र इकबाल निवासी मुरैना मध्य प्रदेश, आकाश (19) पुत्र बाबूलाल निवासी आगरा और वकील (32) पुत्र साहू निवासी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पशु तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
