पर लाठी-पत्थर से हमला कर दिया। भीमजी ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर बहन निशा और जीजा श्यामलाल बचाव करने आए। बदमाशों ने उनसे भी मारपीट की। जिससे वे सभी घायल हो गए। उदयपुर | गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में युवक ने परिवार पर हमले करने का मामला दर्ज कराया है। बारापाल निवासी लोकेश मीणा ने रिपोर्ट दी कि गत 8 जून की शाम को वे घर जा रहे थे। गांव के भीमजी, इसकी प|ी जवासी, बेटा बाबूलाल और बहू रमिला ने बाइक की चाबी ले ली। फिर उन पर लाठी-पत्थर से हमला कर दिया। भीमजी ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर बहन निशा और जीजा श्यामलाल बचाव करने आए। बदमाशों ने उनसे भी मारपीट की। जिससे वे सभी घायल हो गए।