परिवार पर बरसाए लाठी-डंडे, 6 लोग हुए घायल:पीड़ित बोला- शराब पीकर गाली दी थी, विरोध किया तो आमने-सामने हो गए सदस्य

शराब पीकर गाली दी तो दो पड़ोसियों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि आपस में लाठी-डंडे चल गए। इसमें एक पक्ष के 6 सदस्य घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना भीलवाड़ा जिले के पंडेर थाना इलाके के लसाड़िया गांव में शनिवार सुबह हुई। घायल शैतान माली ने बताया- मैं लसाड़िया गांव में अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था। रास्ते में परिचित ओमप्रकाश मीणा मिला। वह शराब के नशे में था। मुझे देखते ही उसने गाली दी। विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गया। मैंने अपने घर वालों को फोन पर घटना की जानकारी दी तो वे दौड़े-दौड़े मौके पर आ गए। ओमप्रकाश के परिजन भी वहां पहुंच गए। इसके बाद ओमप्रकाश, उसकी पत्नी, बेटे छगन मीणा और अन्य ने हमारे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मैं, मेरे भाई कैलाश, सत्यनारायण माली घायल हो गए। सभी घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। दूसरे पक्ष के घायल एक व्यक्ति को हॉस्पिटल से छुट्‌टी दे दी गई है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।